अच्छा निबेशक कैसे बनें ? | How to become a good investor ?

Achha nibeshak kaise banen ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं आशा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे। 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं की आप एक अच्छा निबेशक कैसे बन सकते हैं। 

चलिए तो फिर डिस्करसों शुरू करते हैं। 

अच्छा निबेशक कैसे बनें ?

दोस्तों अच्छा निवेशक बनने केलिए सबसे पहले आपको एक अच्छा कंपनी ढूंढना है जो कि आपके पैसे को अच्छी तरीके से ग्रो करे l जो अतीत के बड़े बड़े निवेशक जैसेकी वॉरेन बफेट जिनकी कंपनी कोकाकोला उनको काफी अच्छा रिटर्न्स दिया और उनके पैसे को बहुत अच्छी तरीकेसे ग्रो किया l

भारत के जैसे राकेश झुनझुनवाला जी उनकी कंपनी टाइटन उनको काफी अच्छा रिटर्न्स दिया उसी तरीकेसे आपको भी एक ऐसा हों कंपनी ढूंढना है जो कि आपको अच्छा रिटर्न्स देशकता है l और अच्छा कंपनी ढूंढने केलिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस सीखना पड़ेगा l जो कि हम आगे आने वाले आर्टिकल्स मैं डिस्कस करेंगे l 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments