net profit क्या होता है ? | What is the meaning of net profit ?

Net profit kya hota hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।

 आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर कंपनियों में net प्रॉफिट क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Net profit क्या होता है ?

दोस्तों net profit वो प्रॉफिट होता है जो कि सारे खर्चें करने के बाद जो प्रॉफिट कंपनी के पास बचता है उसे हिं हम नेट प्रॉफिट कहते हैं । 

अगर आपको किसी शेयर में निबेश करना है तोह फिर सबसे पहले आपको यही चेक करना है कि वो कंपनी एक्चुअल में प्रॉफिटेबल है कि नहीं । 

और खाली एक साल नहीं बल्कि आपको यह भज चेक करना है कि साल दर साल वो कंपनी प्रॉफिट कमा रही होनी चाहिए । किसी भी कंपनी के शेयर में invest करने केलिए यह अपका सबसे पहला चेक लिस्ट होना चाहिए कि आखिर वो कंपनी प्रॉफिटेबल है कि नहीं । 

और आपको यह भी देखना है कि क्या वो कंपनी के इस साल का प्रॉफिट पिछले साल से ज्यादा है कि नहीं । यानिकि बसिकॉली आपको यह चेक करना है कि कंपनी के प्रॉफ़िट्स में ग्रोथ है कि नहीं।  



में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टीकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments