trading करते वक़्त डर को कैसे खत्म करें ? | How to overcome fear during trading ?

Trading karte waqt dar ko kaise khatm karen ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आपको ट्रेडिंग करते वक़्त डर लगता है तोह फिर आप उसे कैसे कम कर सकते हैं । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Trading करते वक़्त डर को कैसे खत्म करें ?

दोस्तों ट्रेडिंग से डर को खत्म करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपको अपना पोजीशन साइज को छोटा करना है ।

 जिससे कि आपका ओवरआल रिस्क कम होजायेगा और आपको डर लगना भी बंद होजायेगा । अगर आप पहले ज्यादा लॉट में ट्रेड करते थे तोह फिर आप अभी कम लॉट से ट्रेड कीजिये । 

जैसेकि अगर हम बात करें निफ़्टी की तोह फिर आप 1 लॉट के साथ ट्रेड कर सकते हैं । जिसमें की आपके 50 qty होते हैं । 

आपको इसे कम से कम 5-6 महीनें करने हैं जिससे कि आपका ट्रेडिंग से लेकर डर खत्म होजायेगा । उसके बाद आप बड़े क्वांटिटी से ट्रेड कर सकते हैं । 




में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments