नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि scalping का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
scalping का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों scalping का मतलब होता है ट्रेडिंग में छोटे छोटे पॉइंट्स को कैप्चर करना, और उससे प्रॉफिट कमाने का कोशिश करना ।
यहाँ आपका ट्रेडिंग का टाइम फ्रेम भी छोटा होता है नॉर्मली 1-5 मिनट का होता है और आपका पोजीशन साइज बड़ा होता है ।
जिससे आपका ओवरआल प्रॉफिट बढ़ जाता है । इसमें आपका स्टॉप लोस भी छोटा होता है, क्योंकि आपको मार्किट से जल्दी एग्जिट करना होता है ।
तोह दोस्तों यह था स्कालपिंग। अगर आपका कोई डाउट है तोह फिर आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments