नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप scalping करके किस तरीकेसे किस तरीकेसे शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हैं ।
चलिये डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Scalping क्या होता है ?
दोस्तों scalping का मतलब होता है छोटे छोटे पोइम्ट्स को कैप्चर करना और उससे प्रॉफिट बनाना ।
इसमें आप छोटे टाइम फ्रेम में ट्रेडिंग करते हैं । और जल्दी से जल्दी ट्रेड में प्रॉफिट बुकिंग करते हैं । आप इसमें छोटे छोटे पॉइंट्स में ट्रेड करते हैं, यहाँ पर आपका पोजीशन साइज बड़ा होता है ।
जिससे आपका ओवरआल प्रॉफिट ज्यादा होता है ।
Scalping करके किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं ?
दोस्तों अगर आप स्कालपिंग से प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तोह फिर आपको ट्रेंड को अच्छेसे पहचानना है । यहाँ पर आपका स्टॉप लॉस छोटा होता है ।
और टारगेट भी छोटा होता है । अगर आप ट्रेडिंग में बेगिनेर हैं तोह फिर आप शुरुवात में स्कालपिंग को थोड़ा अवॉयड कर सकते हैं । क्योंकि आपको यहाँ पर बोहत क्विक डिसिशन लेना होता है ।
अगर आप जल्दी जल्दी प्रॉफिट बुक कर सकते हैं और मार्किट में क्विक डिसिशन लेसकते हसीन तोह फिर आप स्कालपिंग कर सकते हैं ।
इसमें आप indicators से कन्फर्मेशन लेसकते हैं । और उससे ट्रेड्स लेसकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments