नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर कैसे बन सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Profitable trader कैसे बन सकते हैं ?
दोस्तों कोई नया ट्रेडिंग में आता है तोह फिर उसको शुरुवात में अगर वो सहिसी सिख कर नहीं आता है और बिना प्रैक्टिस किये आता है तोह फिर उसको शुरुवात में लॉस हो सकता है ।
इसीलिए अगर आप ट्रेडिंग करने केलिए जा रहें हैं या फिर पहले से ट्रेडिंग में हैं तोह फिर आपके आजका यह आर्टीकल बोहत इम्पोर्टेन्ट होसकता है ।
तोह आज हम यहाँ पर कुछ पॉइंट के बारेमें डिस्कस करने वाले हैं जिससे आप एक बेहतर प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते हैं ।
1) money management :- दोस्तों यह बोहत ज्यादा जरूरी है specially ट्रेडिंग में तोह बोहत ज्यादा जरूरी है । आप शुरुवात में उतने पैसों के साथ ट्रेड कीजिये जितना कि आप खोना afford कर सकते हैं । और यह हर किसीके लिए अलग अलग होसकता है । किसीके लिए यह ₹10K होसकता है तोह फिर किसीके लिए यह ₹1LAKH होसकता है । आपको यह तय करना है कि आप कितना पैसा लूज कर सकते हो । और फिर उसी हिसाब से हिं ट्रेड कीजिये गा ।
2) risk reward:- उसके बाद दोस्तों जो दूसरा सबसे जरूरी चीज है वो यह है कि आप अपना रिस्क रिवॉर्ड बनाके हिं ट्रेड कीजिये । जैसेकि अगर आप 5 points का रिस्क ले रहें हैं तोह फिर आप कितना पैसा कमाने केलिए तैयार हैं । जैसेकि 1:1, 1:2 या फिर 1:3 ऐसे करके आप अपना रिस्क और रिवॉर्ड तय कर लीजिए गा । और उसके बाद जाकर ट्रेड initiate कीजिये ।
3) accecpt losses:- तीसरा चीज़ यह है की आप अपने लोसेस को एक्सेप्ट करना सीखिए । और उनसे सीखिए की आपको कहाँ पर लोस हुआ । और अगर लॉस हुआ तोह फिर क्यों हुआ । और अगली बार आप कैसे इस चीज़ से बच सकते हो । इससे आप फ्यूचर में बड़े लॉस करने से बचोगे । और दोस्तों कभीबी लोसेस से डरिये मत उनसे सीखने की कोशिश कीजिये ।
4) backtest your stratergy:- आपका जो भी stratergy है या फिर सेट उप है उसको जरूर से backtest कीजिये और उसके बाद जाकर ट्रेडिंग में उतारिये। शुरुवात में 5-6 महीने मार्किट में सीखने में समय दीजिए ।
अगर यह कुछ चीज़ें अगर आप फॉलो करते हैं तोह फिर आप जरूर से मार्किट में पैसे बनाएंगे और एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनेंगे।
आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments