नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर PE ratio क्या होता है ।
और आप किस तरीकेसे इससे अपने इन्वेस्टमेंट के decision को।लेसकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
PE RATIO क्या होता है ?
दोस्तों PE ratio का मतलब होता है price to earnings ratio यह आपको बताता है कि कंपनी के earnings के मुकबले कंपनी के शेयर का प्राइस कितने गुने पे ट्रेड कर रहा है ।
इसे आप इस तरीकेसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए कंपनी साल में 100 रुपिया कमाती है और उसके शेयर का प्राइस अभी 1,000 चल रहा है ।
तोह फिर ऐसे में कंपनी का PE रेश्यो 10 होजाता है ।
PE RATIO क्यों जरूरी है ?
दोस्तों PE RATIO वैल्यूएशन करने केलिए जरूरत पड़ता है ।
यह आपको एक कंपनी को दूसरे कंपनी के साथ comparision करने केलिए भी जरूरत पड़ता है ।
पर इसमें अपको यह बात का ध्यान रखना है कि आपको same sectors के कंपनियों को उसी सेक्टर्स के कंपनियों के साथ compare करना है ।
तभी जाकर आपको सही रिजल्ट्स मिल पाएंगे ।
PE RATIO से किस तरीकेसे अपने इन्वेस्टमेंट के डिसिशन को लेसकते हैं ?
अगर कोई कंपनी ज्यादा overvalued होगी तोह फिर आप उसे PE ratio से पता कर सकते हैं ।
आपको देखना पड़ेगा कि एक हिं सेक्टर्स की दो अलग अलग कंपनियों के pe ratio में क्या अंतर है ।
जब आप एक हिं सेक्टर्स के 7-8 कंपनियों को compare कर लेते हो तोह फिर उससे आपको उस sector के average pe के बारेमें पता चल जाता है ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments