option trading से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं ? | How to make money from option trading ?

Option trading se kis tarike se paise kama sakte hain ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।

 आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Option trading कितने प्रकार के होते हैं ?

दोस्तों ऑप्शन trading बसिकॉली दो प्रकार के होते हैं । एक है option buying और दूसरा हसि option selling । 

ऑप्शन बाइंग में आप तब पैसा कमाते हो जब आप सही मोमेंटम में ट्रेड करते हो ।

 और ऑप्शन सेल्लिंग में जब मार्किट sideways होजाता है यानिकि मार्किट में कोई भी मोमेंटम नहीं आता है तब आप पैसे कमाते हो । 

ऑप्शन बाइंग में कम कैपिटल की जरूरत होता है और ऑप्शन सेल्लिंग में ज्यादा कैपिटल की जरूरत होता है । मगर प्रोबेबिलिटी ऑप्शन सेलर के पास होता है ।

 क्योंकि ज्यादा तर समय मार्किट जो है वो sideways हिं रहता है । और इसी वजह से theeta decay होता है । और जिससे ऑप्शन सेलर को फायदा होता है । 


Option buying करें या फिर option selling ?

दोस्तों यह पूरी तरीकेसे आपके ऊपर निर्भर करता है कि अपको क्या करना है । 

अगर आपको लगता है कि आप मार्किट को ज्यादा समय देसक्ते हो तोह फिर आप ऑप्शन बाइंग कर सकते हैं । और अगर आप कम समय देना चाहते हो तोह फिर आप ऑप्शन सेल्लिंग की तरफ जा सकते हो । 

एक बात में आपको जरूर कहना चाहूंगा कि जब भी आप मार्किट में ट्रेड करें तोह फिर हमेशा स्टॉप लॉस के साथ हिं ट्रेड कीजिये गा । 



में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।  

Post a Comment

0 Comments