long term investing से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं ? | How to make money through long term investing ?

Long term investing se kis tarikese paise kama sakte hain ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि long term investing से आप किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Long term investing से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं ?

आज हम यहाँ पर दो तरीकों के बारेमें डिस्कशन करने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप long term investing के जरिये पैसे कमा सकते हैं ।

चलिये तोह फिर उनके बारेमें जानते हैं । 

1) capital appreciation :-

दोस्तों सबसे पहला तरीका है stock मार्केट से पैसे कमाने कावो है capital appreciation । 

दोस्तों जब भी आप किसी स्टॉक में निबेश करते हैं और जैसे जैसे कंपनी ग्रो करती है उसीके साथ साथ कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ता है । 

और इसीको हम बोलते हैं कैपिटल appreciation । जिससे आपके पैसे बढ़ते हैं । 

2) dividend :- 

दूसरा तरीका है दोस्तों dividend । दोस्तों जब भी कंपनी प्रॉफिट कमाती तोह वो अपने प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा अपने शेयर होल्डर के साथ शेयर करता है ।

जिसे की हम डिविडेंड कहते हैं । कंपनी अपने शेयर प्राइस के मुकाबले कितना डिविडेंड देती है यह जानने केलिए आप कंपनी के डिविडेंड यील्ड को चेक कर सकते हैं । 

जिससे आपको यह पता चल जायेगे की कंपनी साल में कितना टाका डिविडेंड देता है । 


तोह दोस्तों यह थे दो तरीकें जिससे आप long term कंपनी यों में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं । 

में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments