intraday trading से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं ? | How to make money from intraday trading ?

Intraday trading se kis tarikese paise kama sakte hain ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे ।

 आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप intraday trading से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Intraday trading से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं ?

दोस्तों intraday trading एक बोहत फेमस ट्रेडिंग stratergy जिससे आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमा सकते हैं । 

दोस्तों इसमें आपको एक दिन मैं हिं स्टॉक या फिर ऑप्शन में ट्रेड करके उसी दिन में हिं एग्जिट करना होता है ।

 हमारा जो मार्किट है वो 9:15AM को खुलता है और साम को 3:30PM तक चलता है । इसका मतलब आपको अपनी सारी पोजीशन 3:30PM के पहले हिं sqaure off करना होता है । नहीं आपके ऊपर चार्ज लग सकते हैं । 

दोस्तों intraday trading भी कोई प्रकार के कर सकते हैं जैसेकि आप नार्मल स्टॉक में कर सकते हैं या फिर आप derrivatives में ट्रेड कर सकते हैं । यह आपके ऊपर है कि आप किसमें ट्रेड करते हैं । 

फिर दोस्तों आपको अपने set up और pshychology के ऊपर काम करना है । क्योंकि बिना set up और डिसिप्लिन के आप कभीबी सफल नहीं हो पाएंगे । इसीलिए यह बोहत जरूरी है । 

आपको एक setup बनाना है और उसके ऊपर काम करना है । और आपको प्रॉपर टारगेट और स्टॉपलॉस लेके ट्रेड करना है । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments