नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर annual report क्या होता है । और इसके फायदे क्या क्या हैं ।
चलिये तोह फिर जानते हैं ।
Annual report क्या होता है ?
Annual report एक रिपोर्ट होता है जो कि company के पूरे साल के परफॉरमेंस का एक snapshot रिपोर्ट होता है ।
कंपनी ने पूरे साल भर में जो कुछ भी किया होता है उसके बारेमें एनुअल रिपोर्ट में मेंशन होता है ।
company के financial reports और कंपनी के फ्यूचर प्लान्स के बारेमें भी एनुअल रिपोर्ट में जानकारी दिया गया होता है ।
इसमें कंपनी के मैनेजमेंट के बारेमें भी जानकारी दिया गया होता है ।
Annual report के फायदे क्या हैं ?
दोस्तों जैसेकि हमने बात किया एक एनुअल रिपोर्ट मैं कंपनी के पूरे जानकारी दिया गया होता है ।
इसीलिए आप अगर किसी कंपनी के बारेमें जानना चाहते हैं तोह फिर आप उसके एनुअल रिपोर्ट को पढ़ सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments