नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप ट्रेडिंग में किस तरीकेसे सफलता हासिल कर सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Trading में सफलता पाने केलिए सबसे जरूरी चीज क्या है ?
दोस्तों ट्रेडिंग में सफलता हासिल करने केलिए आपको सबसे पहले अपने सेटअप पर काम करना होगा ।
आपका भलेहिं कोई भी सेटअप फॉलो करते हैं आप अगर टेक्निकल एनालिसिस यूज़ करते हैं या फिर इंडिकेटर देख कर ट्रेडिंग करते हैं या फिर कोई और stratergy का इस्तेमाल करते हो आपको उसको बार बार प्रैक्टिस करना है । ताकि जब मार्किट आपके तरीकेसे चले तब आप उसमेंसे प्रॉफिट बना सको ।
और दूसरा चीज़ यह है कि दोस्तों आपको अपनी ट्रेडिंग में डिसिप्लिन लाना होगा जिससे कि आप अपने मन के बहकावे में ना आजाओ । अगर आप एक बिगिनर ट्रेडर हैं तोह फिर आप को शुरुवात में प्रॉपर रिस्क और रिवॉर्ड के साथ हीं मार्किट में उतारना है ।
अगर स्टॉपलॉस हिट करता है तोह फिर आप सीधा एग्जिट कीजिये । मार्किट में रिवेंज लेने की कोशिश मत कीजिये । मार्किट को समय दीजिए और ज्यादा से ज्यादा समय सीखने पर दीजिए । जिससे आपके स्किल में सुधार आये ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments