trading में किस तरीकेसे अपना कैरियर बना सकते हैं ? | How to make your career in trading ?

Trading main kis tarike se apna career bana sakte hain ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप ट्रेडिंग में अपना कैरियर किस तरीकेसे बना सकते हैं । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Trading में किस तरीकेसे अपना कैरियर बना सकते हैं ?

दोस्तों बोहत सारे जो भी बेगिनेर ट्रेडर हैं उनके मन में हमेशा यह डाउट होता है कि वो किस तरीकेसेट्रेडिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं और ट्रेडिंग को फुल टाइम कर सकते हैं ? तोह आज हम यहाँ पर उसके बारेमें पूरे डिटेल में जानने वाले हैं । चलिये तोह फिर जानते हैं । 

दोस्तों ट्रेडिंग एक ऐसा स्किल है जिसको की आपको मास्टर करने केलिए 1-2 साल का समय लगेगा ।

 इसीलिए अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं तोह फिर इसे शुरुवात में पार्ट टाइम की तरह करें और साइड में जो भी आपका काम है उसको करते हैं । जैसेकि अगर आप कोई जॉब कर रहें हैं तोह फिर जॉब को करते रहें, और साइड में ट्रेडिंग को सीखते रहें । 

जिस दिन आप ट्रेडिंग से अपने जॉब से ज्यादा कमाने लोग जाएंगे उसके बाद आप जॉब को छोड़ सकते हैं । जब आप लगातार कंसिस्टेंटली पैसा बनालेंगे ट्रेडिंग से उसके बाद आप जॉब को छोड़ सकते हैं । और ट्रेडिंग को एक फुल टाइम तरीकेसे कर सकते हैं । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments