नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम किस तरीकेसे कमा सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Trading से रेगुलर इनकम कैसे कमा सकते हैं ?
आप ट्रेडिंग से कंसिस्टेंट रिटर्न्स कमा सकते हैं बस आपको कुछ डिसिप्लिन को फॉलो करना होगा । जैसेकि आपको ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह समझ ना है ना कि एक जुआ की तरह ।
क्योंकि ट्रेडिंग और जुए में यही अंतर है जुआ में आप लक के बेसिस पर काम करते हो और ट्रेडिंग में आप स्किल के बेसिस । जुआ में बस आप एक बार कैसे करके जितना चाहते हो । लेकिन ट्रेडिंग से आप कंसिस्टेंट रिटर्न्स कमा सकते हो ।
जैसेकि अगर आप ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हो तोह फिर आप ऑप्शन सेल्लिंग का stratergy का इस्तेमाल करके डेली कंसिस्टेंट पैसे कमा सकते हो । ओर भी बोहत सारे तरीकें हैं जिनका इस्तेमाल करके आप डेली पैसे कमा सकते हो ।
ऑप्शन सेल्लिंग में आप otm वाले स्ट्राइक प्राइस को सेल कर सकते हो और उनसे पैसे कमा सकते हो । ऑप्शन बाइंग में आप momentum को कैप्चर करके अछे प्रॉफिट कमा सकते हो ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments