नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप trading में किस तरीकेसे अपना full time career बना सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Trading में full time कैरियर कैसे बना सकते हैं ?
दोस्तों जो भी बेगिनर्स ट्रेडर होते हैं उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि हम ट्रेडिंग को किस तरीकेसे full time ले सकते हैं यानिकि ट्रेडिंग में किस तरीकेसे अपना full time career बना सकते हैं ।
दोस्तों पहले तोह आप जो भी अभी कर रहें हैं चाहे वो पढ़ाई कर रहें हो या फिर कोई जॉब बगैर कर रहें हो उसको करते रहिए । क्योंकि ट्रेडिंग में आपको सफल होने केलिए थोड़ा टाइम तोह लगेगा । इसीलिए आप इसे पार्ट टाइम की तरह साथ साथ करते रहिए ।
जब आपको यह पूरा कॉन्फिडेंस आजाये की आप ट्रेडिंग से अपने जॉब से ज्यादा कमा सकते हैं तब आप इसे अपने फुल टाइम की तरह ले सकते हैं ।
और में आपको पहले हिं क्लियर कर दूं ट्रेडिंग में आपको सफल होने केलिए मिनिमम 6 महीने से लेकर 1 साल का समय देना होगा । फिर जाकर आप एक अछे ट्रेडर के रूप में निकल पाएंगे ।
अगर आपको ट्रेडिंग से रिलेटेड कोई भी डाउट हसि तोह फिर आप निचे कमेंट में पूछ सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments