नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि trading से कंसिस्टेंट रिटर्न्स किस तरीकेसे कमाया जा सकता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Trading से consistent रिटर्न्स कैसे कमा सकते हैं ?
दोस्तों आज हम यहाँ पर तीन चीजों के बारेमें डिस्कस करने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप ट्रेडिंग से कंसिस्टेंट रिटर्न्स कमा सकते हैं । चलिये तोह फिर उनके बारेमें जानते हैं ।
1) एक setup पर काम कीजिये -
दोस्तों जब भी आप ट्रेडिंग करें तोह फिर शुरुवात में एक सेट उप पर काम कीजिये ।
ज्यादा तर जो नए ट्रेडर्स होते हैं वो शुरुवात से हिं न जाने कितने चीजों पर काम करते हैं जिससे वो किसीभी चीज़ में सही तरीकेसे फोकस नहीं कर पाते हैं ।
इसीलिए अगर आप अभी अपनी ट्रेडिंग journey की शुरुवात कर रहें हैं तोह फिर शुरुवात में सिर्फ एक stratergy और एक सेट उप पर हिं काम कीजिये । तभी आपको अछे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे ।
2) अपना trading टाइम फिक्स कीजिये -
दोस्तों आपको अपना ट्रेडिंग टाइम फिक्स करना पड़ेगा । आपको खुदको एनालाइज करना होगा कि आप कौनसे समय में अछे ट्रेड ले पाते हो क्या आप सुबह अछे ट्रेड करते हो या फिर दोपहर में या फिर साम के समय फिर उस हिसाब से आपको खुदको ढालना है । और फिर उसिपे आपको प्रैक्टिस करना है ।
3) trading को एक बिज़नेस की तरह कीजिये -
और दोस्तों आखिर में आपको ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह ट्रीट करना है । कुछ लोग जो नए नए ट्रेडिंग के फील्ड में आते हैं वो इसको जुआ समझ लेते हैं ।
यह गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करनी है आपको इसको एक प्रॉपर बिज़नेस की तरह हीं ट्रीट करना ।
अगर आपको इसमें लॉस होते भी हैं तोह फिर उसे बिज़नेस में होने वाले लॉस की तरह हिं ट्रीट कीजिये। और उससे सिख के आगे बढिये ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments