नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप एक अच्छा ट्रेडर कैसे बन सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
अच्छा ट्रेडर कैसे बन सकते हैं ?
दोस्तों आज हम यहाँ पर चार तरीकों के बारेमें डिस्कस करने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा ट्रेडर बन सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
1) trading journal -
दोस्तों यह बोहत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है कि आप अपना ट्रेडिंग जर्नल मेंटेन करके चलें ।
आप जिस भी ट्रेड करते हैं उस दिन आपसे क्या गलतियां हुई और आपको क्या सीखने को मिला उसको एक dairy या फिर एक कॉपी में लिखके रखें जिसे की आपको अपने गलतियां आप जहाँ जहाँ पर भी कर रहें होंगे उसके बारेमें पता चलेगा ।
2) बड़े ट्रेडर्स के interviews देखिए -
दोस्तों जो भी बड़े ट्रेडर्स हैं चाहे वो इंडियन हो या फिर international उनके आपको interviews को देखना है ।
जिससे उनके एक्सपीरियंस से आपको बोहत कुछ सीखने को मिलेगा । आप डेली बेसिस पर जो अछे ट्रेडर्स हैं उनके interviews को या फिर उनके बियोग्राफी को आप पढ़ सकते हो ।
या फिर अगर वो कहीं पर कुछ सीखा रहें है कोई courses वगेरा वो कर रहें हैं तोह फिर उनमें आप जॉइन कर सकते हो । उससे भी आपको बोहत कुछ सीखने को मिलेगा ।
3) अपने setup पर काम कीजिये -
तीसरा चीज़ यह है दोस्तों की आप अपने सेट उप पर काम कीजिये ।
आप जो भी सेट उप पर काम करते हैं या फिर को भी इंडिकेटोटर्स का इस्तेमाल करते हैं आप उनमें हिं और ज्यादा रिसर्च कीजिये ।
और दोस्तों अगर आप शुरुवात कर रहें हैं तोह फिर आप शुरुवात में सिर्फ एक सेटअप पर काम कीजिये । नहीं अगर आप बोहत सारे चीजों पर एक साथ काम करने लगेंगे तोह फिर आप फोकस नहीं कर पाएंगे और ट्रेडिंग में नुकसान हीं करेंगे ।
4) daily मार्किट को observe कीजिये -
दोस्तों चौथा और आखरी चीज़ यह है कि आप डेली मार्किट को observe कीजिये ।
भलहीं आप डेली ट्रेड करें या फिर न करें पर आप मार्किट को डेली जरूर observe कीजिये और एनालाइज कीजिये । जिससे आपको बाजार में क्या हो रहा है उसका पता चलता रहेगा ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।
0 Comments