adani-hindenberg report क्या है ? |What is adani hindenberg report ?

Adani-hindenberg report kya hai ?


नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर hindenberg का रिपोर्ट क्या है । और उससे हमारे शेयर बाजार में क्या असर देखने को मिला है ।

 चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Adani-hindenberg report क्या है ?

दोस्तों hindenberg एक रिसर्च कंपनी जो कि कंपनियों केलिए रीसर्च रिपोर्ट तैयार करता है और फिर उन्ही कंपनियों में शॉर्ट करके पैसे कमाता है । यह पहले भी ऐसा कई कंपनियों के साथ कर चुका है और उससे काफी पैसा भी कमाया है । 

तो दोस्तों इस बार वो adani group के जितने भी लिस्टेड कंपनियाँ हैं उनके बारेमें एक रिसर्च रिपोर्ट तैयार किया है जहाँ पर उनका बताना है कि कैसे अडानी के ज्यादा तर कंपनियों के शेयर प्राइस over valued हैं और उनमें करेक्शन होनी चाहिए । 

इसके रिलेटेड उन्होंने एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश किया है जिसे की आप उनके वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं । जहाँ पर उन्होंने डिटेल में एक्सप्लेन किया है अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के बारेमें । 

अब हम डिस्कस करते हैं कि इस रिपोर्ट की वजह से भारतीय शेयर बाजार में किस तरीकेसे असर देखा गया है । दोस्तों 27 january 2023 को nifty और sensex दोनों हिं 1% से ज्यादा गिर गए हैं । और अडानी के स्टॉक्स में भी काफी गिरावट देखने को मिला है । 

तोह यह था दोस्तों hindenberg का रिपोर्ट । 

में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments