share market से किस तरीकेसे अछे रिटर्न्स कमा सकते हैं ? | How to make good returns from share market ?

Share market se kis tarikese achhe returns kama sakte hain ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप शेयर मार्केट से किस तरीकेसे अछे रिटर्न्स कमा सकते हैं । आज हम यह भी जानने वाले हैं कि आप मार्किट से किस तरीकेसे अछे कंपनियों को चुन सकते हैं और डिविडेंड से रेगुलर इनकम कमा सकते हैं ।

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Share market से किस तरीकेसे अछे रिटर्न्स कमा सकते हैं ?

दोस्तों शेयर मार्केट से अछे रिटर्न्स कमाने केलिए आपको अछे कंपनियों में निबेश करना होगा । 

क्योंकि जब कंपनियाँ अछे पैसे कमाएंगे और प्रॉफिटेबल होंगे तब उनके शेयर भी बढ़ेंगे ।

 इसीलिए आपको अपना पूरा फोकस अछे कंपनियों को ढूंढने में और उनमें निबेश करने में ध्यान देना चाहिए । आज हम यहाँ पर यह भी जानने वाले हैं कि आप किस तरीकेसे अछे कंपनियों को ढूंढ सकते हो । 


शेयर मार्केट में अछे कंपनियों को कैसे चुनें ?

दोस्तों आप अछे कंपनियों को ढूंढने केलिए आपको कंपनियों के financial statements को पढ़ना सीखना होगा । 

जैसेकि profit and loss, balance sheet, cash flow statement . वैसे इनको सीखना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप अगर चाहें तोह फिर यूट्यूब से भी सिख सकते हैं ।

 और दोस्तों आप उन कंपनियों को चुन सकते हो जिनके प्रोडक्ट्स को आप डेली इस्तेमाल करते हो जैसेकि साबुन, आयल, टूथपेस्ट, बिस्कुट, चॉकलेट आदि । क्योंकि इनके प्रोडक्ट के आप कस्टमर हो इसीलिए आप इनको अच्छे से समझ सकते हो की इनकी क्वालिटी कैसा है ।  

फिर आपको यह देखना है की क्या मार्किट में लंबे समय तक survive कर सकते हैं यानिकि कहीं कोई कम्पटीशन तोह नहीं हैं । क्यूंकि अगर कम्पटीशन होगा तोह फिर कंपनी को ग्रो करने में बोहत मुश्किल होगा । 

लंबे समय केलिए निबेश कीजिये -

अगर आपको ऐसा कोई कंपनी मिल जाता है जिसका की प्रोडक्ट भी अच्छा है, कम्पटीशन भी बोहत कम है तोह फिर आप उस कंपनी में लंबे समय तक निबेश कर सकते हो ।

 आपको बस हर तिमाही में कंपनी के quaterly results और हर साल एनुअल रिपोर्ट्स को पढ़ना होगा । जिससे आपको कंपनी के बारेमें बोहत कुछ जानने को मिलेगा । 


डिविडेंड से रेगुलर पैसे कमाइए -

दोस्तों जैसे जैसे कंपनी ग्रो करेगा और प्रॉफिट कमाए गा तब वो अपने प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा आपको भी देगा जिसे हम डिविडेंड कहते हैं । 

तोह कंपनी जब भी डिविडेंड announce करेगा तब आपको भी वो पैसे मिलेंगे घर बैठे बैठे । वो पैसे आपको आपके बैंक एकाउंट में मिलेंगे । 



में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments