share bazar में निबेश करने के फायदे ? | What are the benefits of investing money on share market ?

Share bazar main paise nivesh karne ke fayde ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि शेयर बाजार मसीह पैसे निबेश करने के फायदे क्या हैं ?

 चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Share bazar में पैसे निबेश करने के फायदे ?

दोस्तों आज हम यहाँ पर डिटेल में जानने वाले हैं कि शेयर बाजार में निबेश करने के फायदे क्या क्या हैं ? चलिये तोह फिर जानते हैं । 

1) दोस्तों जब भी आप किसी कंपनी के शेयर में निबेश करते हैं तब आप उस कंपनी के share holder यानिकि भागीदार बनते हैं । यानिकि आपके पास voting rights होते हैं । 

2) जब भी कंपनी प्रॉफिट कमाती तब तब उसमेंसे कुछ पैसे शेयर होल्डर को मिलते हैं डिविडेंड जे तौर पे । तोह अगर आप किसी अछे कंपनी में अपने पैसे निबेश करते हैं तोह फिर जब भी कंपनी प्रॉफिट कमाए गि उसमेंसे कुछ पैसा आपको भी मिलेगा । और आप इसे एक अछि इनकम कमाते हैं । 

3) अगर आपको कोई बिज़नेस करने का मन था पर आप किसी बजह से वो बिज़नेस नहीं कर पारहें हैं तोह फिर आप उस कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं जो वो बिज़नेस कर रहा होगा । क्योंकि भारतीय शेयर बाजार में 5000 से ज्यादा कंपनियाँ लिस्टेड हैं । 

4) सोचके देखिए आपको जिस भी कंपनी के ब्रांड पसंद हैं अगर आप उन कंपनियाँ में निबेश करते हैं तोह फिर उन प्रोडक्ट्स को जीतने ज्यादा लोग खरीदेंगे उसका प्रॉफिट आपको मिलेगा । 

जैसे अगर आप britannia का biscuits खाते हैं तोह फिर आप ब्रिटानिया कंपनी के शेयर में निबेश कर सकते हैं । और अगर आप कोलगेट का इस्तेमाल करते हैं तोह फिर आप कोलगेट कंपनी में निबेश कर सकते हैं । 

तोह दोस्तों यह कुछ फायदें हैं किसी कंपनी के शेयर में निबेश करने का ।

Share bazar में किस तरीकेसे निबेश कर सकते हैं ?

दोस्तों आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने केलिए demat और trading एकाउंट चाहिए । और यह आप किसी भी ब्रोकर के साथ खुलवा सकते हैं । जिसके बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर में निबेश कर सकते हैं । 


में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments