Mutual fund में निबेश करने फायदे ? | Benefits of investing money on mutual fund ?

Mutual fund main nivesh karne ke fayde ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश करने के फायदे क्या क्या हैं ?

 चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Mutual funds में निबेश करने के फायदे ?

दोस्तों आज हम यहाँ पर जानने वाले हैं की म्यूच्यूअल फण्ड मसीह निबेश करने के फायदे क्या क्या होते हैं । चलिये तोह फिर उनको जानते हैं । 

1)  दोस्तों सबसे पहला चीज़ तोह यह है कि आपको अपने इन्वेस्टमेंट के बारेमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है । जो म्यूच्यूअल फण्ड के मैनेजर्स होते हैं वो आपके फण्ड को मैनेज कर रहें होंगे । 

2) अगर आपको इक्विटी में निबेश करना है यानिकि स्टॉक मार्केट में निबेश करना है तोह फिर आप डायरेक्ट इक्विटी में निबेश ना करके इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश कर सकते हैं । 

3)  आप अपने रिस्क एपेटाइट के हिसाब से अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश कर सकते हैं । 
जैसेकि अगर आपको ज्यादा रिटर्न्स चाहिए तोह फिर आप small cap या फिर mid cap म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश कर सकते हैं । 
और अगर आपको अपने कैपिटल के ऊपर ज्यादा रिस्क नहीं चाहिए तोह फिर आप लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश कर सकते है । 

4) अगर आपको टैक्स की बचत करना है तोह फिर आप ELSS म्यूच्यूअल फण्ड में अपने पैसों को निबेश कर सकते हैं । 

5) अगर आपको रिटर्न्स के साथ साथ लिक्विडिटी भी चाहिए तोह फिर आप liquid funds में निबेश कर सकते हैं । 


तोह दोस्तों यह कुछ पॉइंट्स थे जिससे आप म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश करने के फायदों के बारेमें जान सकते है। । 

में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments