Index fund क्या होता है ? | What are the index funds ?

Index fund kya hota hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर index fund क्या होता है । 

चलिय तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Index fund क्या होता है ?

दोस्तों इंडेक्स फण्ड आपके पैसों को इंडेक्स के में जो भी जो भी कंपनियाँ होते हैं उनमें निबेश करते हैं । 

जैसेकि मान लीजिए कोई निफ़्टी 50 का इंडेक्स है तोह फिर वो आपके पैसों को निफ़्टी 50 में जो भी कंपनियाँ हैं उन कंपनियाँ में आपके पैसों को निबेश करते हैं । 

इनकी खासियत यह है की इनमें एक्सपेंस रेश्यो बोहत कम होता है । जिससे आपके इन्वेस्टमेंट में लंबे समय में आपके रिटर्न्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। 

इंडेक्स फण्ड में किस तरीकेसे निबेश कर सकते हैं ?

दोस्तों आप किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के मोबाइल app या फिर उनके वेबसाइट के जरिये किसी भी इंडेक्स फण्ड में अपने पैसों को निबेश कर सकते हैं । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments