ऑनलाइन किस तरीकेसे शेयर में निबेश कर सकते हैं ? | How to invest in share market online ?

Online kis tarikese share main nibesh kar sakte hain ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि ऑनलाइन किस तरीकेसे शेयर में निबेश कर सकते हैं ? 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

ऑनलाइन किस तरीकेसे शेयर में निबेश कर सकते हैं ?

दोस्तों शेयर मार्केट में निबेश करने केलिए आपको एक demat और trading एकाउंट की जरूरत होता है । आप यह किसीभी broker के साथ खोल सकते हैं । 

आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन हिं डिमैट और ट्रेडिंग एकाउंट ओपन कर सकते हैं । 

इनके लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत हसि उनकी डिटेल्स नीचे दिया गया है । 

demat और trading एकाउंट खोलने केलिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है ?

1) aadhar card.
2) pan card.
3) bank account.
4) email id.
5) phone number.

दोस्तों यह कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जिनसे आप एक ऑनलाइन demat और trading एकाउंट ओपन कर सकते हैं । 

कौनसे ब्रोकर के साथ demat और trading एकाउंट ओपन करें ?

दोस्तों आज कल बोहत सारे डिस्काउंट ब्रोकर अवेलेबल हैं जिनसे आप ऑनलाइन हिं सारा ओपन कर सकते हैं । सारा काम पेपरलेस ऑनलाइन होजाता है । टॉप के कुछ ब्रोकर हैं जैसे कि zerodha, upstox, angel brooking, 5 paisa etc . 

दोस्तों यह कुछ ब्रोकर हैं जिनसे आप ऑनलाइन डिमैट और trading एकाउंट ओपन कर सकते हैं और फिर उसके किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं और अपने पैसों को निबेश कर सकते हैं । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments