नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर हेजिंग का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Hedging का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों हेजिंग का मतलब होता है अपने लोसेस को कम करना ।
इसमें आपके भलेहिं प्रॉफ़िट्स कम होते हैं लेकिन एस्प बड़े लोसेस होने से बच जाते हैं । तोह दोस्तों इसीको हेजिंग कहते हैं ।
Hedging किनको करना चाहिए ?
दोस्तों जिनको भी पोर्टफोलियो साइज बड़ा है और उनको अपने पोर्टफोलियो में ज्यादा बड़े लोसेस नहीं चाहिए तोह फिर वो हेजिंग की मदत से अपने पोर्टफोलियो को बचा सकते हैं ।
दोस्तों आप मार्किट derrivatives का इस्तेमाल करके आप अपने पोर्टफ़ोईओ को हेज कर सकते हैं । आप फ्यूचर्स और ऑप्शन्स का इस्तेमाल करके अपने पोर्टफ़ोईओ को हेज कर सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments