ETF क्या होता है ? | What are the ETF ?

ETF kya hota hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले है की ETF का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

ETF क्या होता है ?

दोस्तों ETF का मतलब होता है एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड । यह एक तरीके के म्यूच्यूअल फण्ड होते हैं जो कि स्टॉक मार्केट में ट्रेड होते हैं ।

 यानिकि म्यूच्यूअल फंड्स के जो यूनिट्स होते हैं जो कि स्टॉक मार्केट में ट्रेड होते हैं । आप इनको स्टॉक एक्सचेंज से खरीद या फिर बेच सकते हो ।

 दोस्तों ज्यादातर जो ETFS हैं वो किसी बेंचमार्क या फिर इंडेक्स को फॉलो करते हैं । जैसेकि निफ़्टी 50 या फिर सेंसेक्स और गोल्ड के भी ETFS होते हैं । म्यूच्यूअल फंड्स में आपको यूनिट्स मिलते हैं यहाँ पर आपको शेयर मिलेंगे जो कि आपके डिमैट एकाउंट पर स्टोर होंगे । 

ज्यादातर लोग ETF में इसीलिए निबेश करते हैं क्योंकि इनमें एक्सपेंस रेश्यो बोहत कम होता है । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments