नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि demat account का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Demat account क्या होता है ?
दोस्तों demat account का मतलब होता है dematerialized account . दोस्तों पहले क्या होता था कि आप जो भी शेयर खरीदते थे वो कागज के फॉरमेट में यानिकि आपको physical share मिलते थे ।
बाद में यह demat के फॉरमेट में यानिकि ऑनलाइन electronically सेव होने लगे डिमैट एकाउंट में ।
जैसे बैंक एकाउंट मसीह आपके पैसे electronically save होते हैं । उसी तरीकेसे demat account में आपके share सेव होते हैं ।
और यह डिमैट एकाउंट डिपाजिटरी के पास होते हैं । भारत में दो हिं depository एक है cdsl, aur nsdl । आप जब भी कोई ऑनलाइन शेयर खरीदते हैं वो इन्ही के पास आपके डिमैट एकाउंट में सेव होते हैं ।
Demat account के फायदे ?
जैसेकि हमने जाना कि आपके पैसे सारे इलेक्ट्रानिकली ऑनलाइन सेव होते हैं इसीलिए उनमें चोरी का डर नहीं होता है ।
और अगर आपके पास फिजिकल शेयर होते तोह हमेशा उनमें चोरी का डर रहता है ।
और फिजिकल शेयर अगर कभी कहीं से फट जाए या फिर खराब होजाये उसका भी डर रहता है । लेकिन demat share में उसका कोई डर नहीं है । तोह दोस्तों यह कुछ फायदे हैं ।
Demat account किस तरीकेसे ओपन कर सकते हैं ?
दोस्तों demat account ओपन करने केलिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत होता है, जिनके मदत से आप एक डिमैट एकाउंट ओपन करवा सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments