Revenue और profits में क्या अंतर होता है ? | What is the difference between revenue and profit ?

Revenue aur profits main kya antar hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर revenue और profit में क्या अंतर होता है ।

 में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Revenue और profits में क्या अंतर होता है ?

तोह दोस्तों अगर बात करें revenue की तोह इसका सिंपल से मतलब होता है कि टोटल कितने की सेल हुई । यनिकी टोटल माल कितना बिका ।

 और दोस्तों प्रॉफिट यानीकि मुनाफा का मतलब होता है कि आपको वो सामान को बेचने केलिए कितना खर्चा हुआ ।

 और भी जितने खर्चें हैं उन सबको टोटल revenue में से माइनस करने के बाद जितना भी पैसा बचा उसको हम प्रॉफिट यानिकि मुनाफा कहते हैं । 

खर्चे जैसेकी अगर अपने किसीको काम पर रखा हुआ है तोह फिर आपको उसकव सैलरी देना है तोह फिर यह भी एक खर्चा होगया । 

और भी बोहत सारे खर्चे होते हैं । उन सबको जब हम माइनस कर देते हैं तब हमें कुल मुनाफा मिल जाता है । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments