शेयर बाजार में निबेश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखिये ? | Remember these things before invest money in share market ?

Share market main nivesh karne se pehle in baaton ka dhyan dijiye ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे ।

 आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि शेयर मार्केट में निबेश करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

शेयर मार्केट में निबेश करने से पहले इन बातों का ध्यान दीजिए ?

1) जब भी आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदें तब उस कंपनी का पूरी तरीकेसे एनालिसिस कीजिये उसके बाद जाकर आप कंपनी में निबेश कीजिये । 

और खाली एक बार हीं एनालिसिस नहीं करना है आपको उस कंपनी के बारेमें आगे भी ट्रैक रिकॉर्ड रखना है और कंपनी के quaterly और annual रिपोर्ट को भी अच्छेसे एनालिसिस करना है । 

2) कोई कंपनी कितनी भी अछि क्यों न हो जब तक उसके वैल्यूएशन सही नहीं होजाते तब तक उस कंपनी में निबेश मत कीजिये ।

3) अपने पोर्टफोलियो में कभीबी एक हीं सेक्टर के स्टॉक्स को मत रखिये और इसीके उल्टा ज्यादा डायवर्सिफिकेशन से भी बचिए ।  

4) कभीबी किसीके बातों में आकर किसी भी शेयर में मत निबेश कीजिये हमेशा खुदका रिसर्च कीजिये और उसके बाद जाकर निबेश कीजिये । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments