नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे । आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर "portfolio" का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Portfolio का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट या फिर म्यूच्यूअल फुंड बगैरा में निबेश करते हैं या फिर इनके बारेमें रिसर्च करते हैं तोह फिर आपको वहाँ पर एक नाम जरूर से सुनने को मिलता होगा और वो है पोर्टफोलियो ।
दोस्तों अगर सिंपल भासा में बोलें तोह फिर पोर्टफोलियो वो डैशबोर्ड है जहाँ पर आपको आपके सारे इंवेस्टनेन्ट दिखाई देती हैं ।
जब आप किसी स्टॉक्स को या फिर किसी म्यूच्यूअल फुंड को ख़रीदेंगे तोह फिर वो आपको आपके पोर्टफोलियो में दिखेगा । वो फुंड में या फिर स्टॉक में आपको कितना गेन हुआ या फिर कितना लोस हुआ यह भी आपको आपके पोर्टफोलियो में दिखेगा ।
में आसा करता हूँ कि अपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments