networth का मतलब क्या होता है ? | What is the meaning of networth ?

Networth ka matlab kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि networth का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर जानते हैं । 

Networth का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों आपने हर जगह लोगों का नेटवर्थ के बारेमें सुनते होंगे । कि इनकी नेटवर्थ इतनी है और उनकी इतनी है । तोह आज हम यहाँ पर वही जानने वाले हैं की नेटवर्थ का मतलब क्या होता है । चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

दोस्तों नेटवर्थ का जो सिंपल से मतलब होता है वो यह है कि आपकी कुल कितनी सम्पति है । और इसको निकलनेका फार्मूला है assets - liabilities । 

आपके पास जितनई भी एसेट्स हैं उनसे अगर आप अपने लियाबिलिटीज को माइनस कर देते हो तोह फिर आपको आपकी नेटवर्थ मिल जाता है । 

आप अपना खुदका भी नेटवर्थ calculate कर सकते हो । आपको बस अपनी एसेट्स में से अपनी लियाबिलिटीज को माइनस कर देना है । आपको अपनी नेटवर्थ मिल जाएगा । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments