interim dividend और final dividend में क्या अंतर होता है ? | What is the difference between interim dividend and final dividend ?

Interim dividend aur final dividend kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।

 दोस्तों आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि interim dividend और final dividend क्या होता है चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Interim dividend और final dividend क्या होता है ?

दोस्तों अगर बात करें final dividend की तोह फिर यह वो डिविडेंड होता है जो कि एक financial year के खत्म होने पर मिलता है ।

 और दूसरे तरफ interim dividend financial year के बीच में हीं दिया जाता है । इससे ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर्स कंपनी में अपने पैसों को निबेश करते हैं । और कंपनी की वैल्यू मार्किट में अछि बानी रहती है । 

और डिविडेंड देना यह नहीं देना है यह कभीबी फिक्स नहीं होता है अगर कंपनी चाहे तोह साल में कभीबी डिविडेंड देसकता है । 


क्या आपको डिविडेंड डरने वाले कंपनी पसंद है नीचे कमेंट करके जरूर बताइए ।

में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments