नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर जानने वाले हैं कि आप स्टॉक मार्केट से किस तरीकेसे रेगुलर इनकम कमा सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
स्टॉक मार्केट से रेगुलर इनकम किस तरीकेसे कमा सकते हैं ?
दोस्तों स्टॉक मार्केट से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हो सबसे पहला तरीका तोह है capital appreciation जब भी अपने खरीदा हुआ स्टॉक का प्राइस बढ़ता है तब अपका capital appreciate होता है ।
और दोस्तों दूसरा तरीका है डिविडेंड । जब भी आप किसी कंपनी के स्टॉक को खरीदते हो तब वो कंपनी अपने प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा अपने शेयर होल्डर्स के साथ भी शेयर करता है इसीको डिविडेंड कहते हैं ।
डिविडेंड का जो पैसे होता है वो सीधा आपके बैंक एकाउंट पर क्रेडिट होता है । तोह यह एक बोहत हीं अच्छा तरीका है जिससे आप लांग टर्म में किसी एक स्टॉक को होल्ड करके पैसे कमा सकते हो ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments