current account क्या होता है ? | What is the meaning of current account ?

Current account kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर जानने वाले हैं कि करंट एकाउंट का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Current account क्या होता है ?

दोस्तों करंट एकाउंट बिज़नेस के पुरपोज केलिए खोला जाता है । क्योंकि जो नार्मल सेविंग्स एकाउंट होता है उसमें बोहत ज्यादा लिमिटेशन होते हैं आप एक लिमिट से ज्यादा उसमें transaction नहीं कर सकते हो ।

 इसीलिए इस एकाउंट को बिज़नेस केलिए यूज़ नहीं किया जासकता है क्योंकि बिज़नेस में आपको एक दिन में बोहत सारे transactions को करने की जरूरत पड़ सकता है । 

और करंट एकाउंट में कोई भी लिमिटेशन नहीं होता है आप जितने चाहें उतने उसमें transaction कर सकते हैं । और कोई भी uper limit नहीं होता है । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments