जब स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तब क्या करें ? | What to do when stock market crash ?

Jab stock market crash hojaye tab kya karen ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि जब स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तब क्या करें ? 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

जब स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तब क्या करें ?

दोस्तों जितने भी जो नए इन्वेस्टर होते हैं उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि अगर स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तब हमें क्या करना चाहिए । क्या हमें अपने पैसों को निकाल लेना चाहिए या फिर इनवेस्टेड रहना चाहिए । 

तोह दोस्तों इसका सिंपल से जवाब यह है की मार्किट चाहे उप जाए या फिर डाउन अगर आप अच्छे फंडामेंटल वाले कंपनी में निबेश किये हैं तोह फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । मार्किट अगर आज गिरा है तोह फिर काल वापस उठ भी जाएगा । 

आपको कंपनी के बिज़नेस मॉडल पर ज्यादा ध्यान देना है ना कि उसके प्राइस पर । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments