नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़ाया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि शेयर बाजार में निबेश करने केलिए सबसे अच्छा समय कौनसा होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
शेयर बाजार में निबेश करने केलिए सबसे अच्छा समय कौनसा होता है ?
दोस्तों वैसे तोह निबेश करने का कोई सही टाइम नहीं होता है वल्कि जब आप निबेश करते हैं वो सबसे अच्छा हीं समय होता है ।
और दोस्तों आगर बात करें हम शेयर मार्केट की तोह यह काफी ज्यादा volatile होता है । इसीलिए ऐसे में यह ट्रैक रख पाना बोहत मुश्किल होता है कि मार्किट कब महंगा है और कब सस्ता है ।
इसीलिए अगर आप निबेश करना चाहें तोह आप अपने पैसों को एक हिं बार में निबेश ना करके sip के जरिये हर महीने थोड़ा थोड़ा करके निबेश कर सकते हैं ।
इससे मार्किट महंगा और सस्ता होने से भी आपको कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा ।
में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments