आज के दिन यानी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज का यह दिन हम सरदार बल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिन के रूप में उनको याद रखते हैं ।
भारत देश को अखंडता और अविभाज्य रखने में उनका बोहत बड़ा हिस्सा था । इसीलिए आज के दिन को पूरे भारत बर्ष में national unity day (राष्ट्रीय एकता दिवस ) के रूप में मनाया जाता है ।
सरदार बल्लभ भाई पटेल जिनको the iron man of india के रूप में हैम याद रखते हैं । उनके सम्मान में 2014 को सरदार बल्लभभाई पटेल जी के बर्थडे एनीवर्सरी पर भारत सरकार ने उस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । और उनके स्मरण में statue of unity का निर्माण किया गया ।
आज के दिन हैम सब भारत बसी यह सपथ लेते हैं कि हम इस देश के स्वराज और अखंडता को हमेशा केलिए बरकरार रखेंगे ।
0 Comments