JIO Phone next price 1,999- भारत का सबसे अफोर्डेबल 4g स्मार्टफोन जानिए पूरा इन्फॉर्मेशन





Jio phone next क्या है ?

Jio phone next जिओ और गूगल की टीम के द्वारा बनाया गया एक स्मार्टफोन है । जिसको की आगे आने वाले दीवाली में लांच किया जाएगा । इसका जो ऑपरेटिंग सिस्टम (pragati os) है उशे गूगल और जिओ के टीम ने मिल करके बनाया है । 


Jio phone next का price क्या है ?

Relience का कहना है कि इसका प्राइस 6,499 का होगा । जिससे कि आप एंट्री प्राइस 1,999 रुपये का एंट्री प्राइस देकर बकीके पैसे emi पर दे सकते हैं ।


Jio phone next कब लांच किया जाएगा ?

यह फ़ोन दीवाली को लांच किया जाएगा । दीवाली पर आपको यह आपको अपने पास के सभी relience के रिटेल शॉप में या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा । 


Jio phone next के फीचर्स क्या क्या हैं ?

इसमें इस्तेमाल किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसका operating system गूगल और जिओ के टीम ने मिल करके बनाया है । आपको एक नार्मल स्मार्टफोन में जितने फीचर्स देखने को मिलते हैं आपको यहां पर उन सभी के फीचर्स मिल जायेंगे । 

इसमें dual सिम कार्ड्स हैं, इसमें आपको जिओ के सभी एप्प्स के साथ साथ गूगल के एप्प्स भी देखने को मिल जाएंगे । 

इसमें आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके कोई हर चीज़ का एक्सेस कर सकते हैं । गाने सुननेसे लेकर फ़ोटो म्यूजिक वीडियोस और अन्य सभी तरीकेके फीचर्स आपको यहां पर मिलेंगे । 

ज्यादा जानकारी केलिए आप निचे दिया गया गूगल का ऑफिसियल लिंक पढ़ सकते हैं । 



ज्यादा जानकारी केलिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं । 




Post a Comment

0 Comments