आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप अमेज़न से किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं ।
1) अमेज़न सप्लायर -
आप अमेज़न पर अपना सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका कोई existing offline का बिज़नेस है तोह फिर आप उसे ऑनलाइन लेकर आसकता हैं ।
इसी अपकल बिज़नेस भी बढ़ेगा। और दूसरा आजकल हर कोई ऑनलाइन रहना और खरीदना पसंद करता है ।
इसीलिए आपको आपका बिज़नेस जरूर से अमेज़न पर लाना चाहिए ।
2) अमेज़न एसोसिएट -
और दूसरा तरीका आप अमेज़न पर एफिलिएट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं । उसके लिए आपको अमेज़न पर जाकर अपना सामान प्रमोट करना है ।
आप अमेज़न पर से कोई भी समान उठाएंगे और फिर उसका एक एफिलिएट लिंक बनाएंगे और फिर उसको आप अपने किसी भी यार दोस्त के साथ शेयर करेंगे।
अगर कोई आपके लिंक के द्वारा वो सामान को खरीदता है तोह फिर आपको उसके बदले थोड़ा कमीशन मिलेगा ।
ऐसे करके आप अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं ।
0 Comments