1 )never buy gold simply earn it.
कभीभी सोना खरीदिये मत उसे कमाना सीखिए।
2 )don't give up as there is always the next time.
कभीभी हार मत मानिये आपको दूसरा मौका जरूर मिलेगा, बस तब तक मेहनत करते रहिये।
3 )In a sports person’s life, pressure is always there; you have to learn to deal with it.
एक खिलाडी के जीवन मैं हमेशा खेल का प्रेशर रहता है आपको बस उसको डील करना सीखना होगा।
4 )Without boxing, I can’t live. I love boxing.
बिना बॉक्सिंग मैं जिन्दा नहीं रह पाऊँगी। मुझे बॉक्सिंग से सबसे ज्यादा प्यार है।
5 )I had no support, no opportunity, no sponsors backing me for most of my career.
मेरे करियर के शुरुवात मैं मेरे ऊपर किसी का भी सपोर्ट नहीं था, और मेरे पास मौके भी नहीं थे।
6 )I took up boxing out of sheer interest and to help my parents financially.
मैं बॉक्सिंग को मेरे इंटरेस्ट के वजह से और मेरे माता पिता की आर्थिक सहायता करने केलिए चुना था।
7 )I started athletics in 1999, throwing the discus and shot put. I didn’t tell my family when I started boxing.
मैंने एथेलेटिक्स 1999 मैं शुरू किया था लेकिन मैंने मेरी परिवार को नहीं बताया था की मैं बॉक्सिंग शुरू कर रहीं हूँ।
8 )People used to say that boxing is for men and not for women and I thought I will show them someday. I promised myself and I proved myself.
लोग कहते थे की बॉक्सिंग केबल लड़कों केलिए होता है इसे लड़कियां नहीं खेलती हैं, मैंने खुदसे एक वादा कियाथा की मैं एक दिन उन्हें गलत साबित करुँगी।
9 )If I, being a mother of two, can win a medal, so can you all. Take me as an example and don`t give up.
अगर मैं दो बच्चों की मां होकर मैडल जित सकती हूँ तोह फिर आप क्यों नहीं कर सकते।
10 )I do not only rely on my technique or strength but also on my mind.
मैं हरबार मेरे सामर्थ्य के ऊपर निर्भर नहीं रहता हूँ मैं अपनी बुद्धि का भी पूरा इस्तेमाल करती हूँ।
11 )My main focus is to train more women boxers and make them excel.
मेरा अभी मुख्य काम ज्यादा से ज्यादा ,महिलाओं को बॉक्सर बनाना है।
12 )To be a successful boxer one must also have a strong heart. Some women are physically strong but fail when it comes to having a strong heart.
अच्छे बॉक्सर बनने केलिए आपको आपकी दिल से मजबूत होना पड़ेगा कुछ महिलाऐं इसीलिए हर जाती हैं क्यूंकि उनका सरीर तोह मजबूत लेकिन उनका दिल मजूबत नाहीओं होता है।
13 )We work harder than men and are determined to fight with all our strength to make our nation proud.
हम मर्दों से ज्यादा मेहनत करते हैं अपने वतन को गौरव महसूस करवाने केलिए।
14 )Boxing is not easy. When I started, my male friends would say it is not a woman’s sport. But I say if men can do it then why not women.
बॉक्सिंग बिलकुल भी आसान नहीं है मेरे दोस्त कहा करते थे की यह लड़कियों केलिए नहीं है। लेकिन मैंने उनसे कहथा अगर इससे लड़के कर सकते हैं तोह फिर लड़कियां क्यों नहीं।
0 Comments