1 )खेल हमेशा दिल से खेला जाता है
खेल को हमेशा दिल और सुध मन से खेला जाता है तभी जाकर उसमे आपको कुछ अच्छे फल मिल पाते हैं।
2 )क्रिकेट हमेशा दिल मैं होना चाहिए उम्र मैं नहीं
क्रिकेट का उम्र के साथ कोई रिस्ता नहीं है अगर मन से थान लो तोह फिर कोई भी चीज़ मुश्किल नहीं है।
3 )टीम को जितने केलिए हर खिलाडी का योगदान देना जरुरी है।
क्रिकेट हो या फिर कोई कंपनी आपको अगर अपने टीम को जिताना है तोह फिर सभी सदस्यों का बेहतर प्रदर्शन काफी ज्यादा जरुरी है।
4 )वर्ल्ड कप का गेम एकदम अलग होता है और यहा परफॉर्म करने का अपना अलग ही महत्व होता है
जैसेकि आपको पता है वर्ल्ड कप मैं किसीभी खिलाडी को खेलने केलिए मौका मिलना स्वयं खिलाडी केलिए भी काफी ज्यादा गौरव की बात होता है।
और ऐसेमें सारे देस बसियों का उम्मीद भी आपके ऊपर बढ़ जाता है और इसके साथ आपके ऊपर प्रेशर भी बढ़ जाता है।
ऐसे परिस्थिति आपका बेहतर प्रदर्शन करना काफी ज्यादा जरुरी होता है।
5 )आपका हर दिन अच्छा नही हो सकता है लेकिन आप हर दिन को अच्छा बना सकते है
हर दिन कैसा होगा या फिर कैसा जायेगा यह हम कण्ट्रोल नहीं कर सकते हैं लेकिन हम हर दिन को अच्छा बना जरूर सकते हैं।
6 )मै खुद की तुलना किसी से नही कर सकता
आपको कभीभी खुदकी तुलना किसी और के साथ नहीं करना है।
7 )मेरे लिए क्रिकेट खेलने जाना मन्दिर जाने के बराबर है
क्रिकेट मेरे लिए पूजा के सामान है और क्रिकेट खेलने जाना मंदिर मैं जानेके जैसा है।
8 )लोगो के प्यार ने मुझे इस मुकाम तक पहुचाया है.
आगे बढ़ने केलिए मैनली दो चीज़ों का जरुरत होता है आपकी मेहनत और लोगों का प्यार।
0 Comments