1) Surround yourself with only people who are going to lift you higher.
हिंदी = अपने चारों और ऐसे लोगों को रखो जो आपको आगे बढ़ने मैं मदत करें। ना की आपको हमेशा निचा दिखने की कोशिस करें।
''वह कहावत मैं हैं न जैसी सांगत वैसी रंगत '' इसीलिए सही सांगत मैं रहना बोहत ही ज्यादा जरुरी है।
क्यूंकि आपका भबिस्य कैसा होगा यह आपके सांगत मैं निर्भर करता है।
2) The greatest discovery of all time is that a person can change his future by merely changing his attitude.
हिंदी = आपको हमेशा खुदकी नजरिये को बदलना पड़ेगा तभी आप अपनी भबिस्य को बदल पाएंगे।
attitude हिन् आज के वक़्त मैं सब कुछ होता है। और यह आपके ऊपर भी की आप अपना attitude कैसे रखते हैं।
3) The more you praise and celebrate your life, the more there is in life to celebrate.
हिंदी = जब तक आप अपनी जिंदगी मैं खुशियां मानते रहेंगे तब तक आपकी जिंदगी बची हुई होगी।
जिंदगी तोह है जीने केलिए , इसीलिए हमेशा खुशियां मनाते रहिये और हमेशा खुस रहिये।
4) When I look into the future, it’s so bright it burns my eyes.
हिंदी = मैं जब भी भबिस्य को देखता हूँ वह हमेशा मुझे उज्वल हिन् नजर आया है।
देखिये भबिस्य मैं हमारे लिए बोहत साडी चीज़ें हैं करने केलिए बस यह हमारे ऊपर है की हम भबिस्य को कैसे इस्तेमाल करते हैं।
और हाँ भबिस्य हमारे बर्तमान के साथ भी जुड़ा हुआ होता है। आज हम जैसे एक्शन लेंगे भबिस्य भी हमारे साथ वैसे हिन् एक्शन लेगा।
5) Where there is no struggle, there is no strength.
हिंदी = जहाँ पर संघर्ष नहीं है वहां पर शक्ति भी नहीं है। यह बोहत ही सही बात है जहाँ पर संघर्ष नहीं है वहां पर सकती सकता है।
इसीलिए संघर्ष करना कभबी बंद मत कीजिये, क्यूंकि म्हणत करनेके बाद जो सुख मिलता है वह खली बैठे बैठे उसका अनुभब नहीं किया जा सकता।
6) You CAN have it all. You just can’t have it all at once.
हिंदी = सब कुछ आपका हो सकता है बस एक बार मैं हिन् सब कुछ आपका नहीं हो सकता।
आपको जिंदगी मैं जो भी चीज़ें चाहिए वह सब कुछ मिल सकता है लेकिन एक साथ कभबी सब कुछ नहीं मिल सकता है।
इसके लिए आपको बोहत ही मेहनत करना पड़ेगा, लेकिन होंसला कभबी मत हरिये मेहनत करते रहिये एक न एक दिन आप अपनी मंजिल [पर जरूर पोहंच जायेंगे।
7) You know you are on the road to success if you would do your job, and not be paid for it.
हिंदी = जब किसी काम को करने पर अगर आपको पैसे ना भी मिलें तब भी अगर आप उस काम को करते हैं तोह फिर आप जान लीजिये की आप सपलता की रस्ते मैं आगे बढ़ रहें हैं।
0 Comments