communication skill क्या होता है ?
आपके भाबनाओं को किसी और ब्यक्ति या फिर समूह के सामने प्रकाश करने को communication कहते हैं। यह प्रक्रिया सदियों से चलता हुआ आ रहा है पहले जब इंसानों ने भाषाओं का प्रयोग करना नहीं सीखे थे तब वह लोग इसरों से एक दूसरे के साथ भाबनाओं का अदन प्रदान करते थे।
लेकिन धीरे धीरे इंसानो ने तरक्की करते गए और नए नए भाषाओं का अबिस्कर करते गए, और अब भाषा (language ) के जरिये अपनी भाबनाओं को एक दूसरे के आगे प्रकाश करते थे।
communication skills यह क्यों जरुरी है ?
1 )किसीके सामने अपने भाबनाओं का अच्छी तरीकेसे प्रकाशित करने केलिए।
2 )आपका आत्मबिस्वास (self-confidence ) बढ़ाने केलिए।
3 )आपका अगर यह स्किल मजबूत होगी तोह फिर आपको किसी भी जगह मैं भाषाओंमें इतनी समस्याएं नहीं होंगी।
4 )आपका आत्मसम्मान(self-respect) बढ़ाने केलिए।
इसके न होनेके नुक्सान क्या हैं ?
- आपको किसीके साथ बात करने मैं सरम आएगी।
- आप अपने भाबनाओं का प्रकाशन ठीक से नहीं कर पाएंगे।
- आपको कुछ जगह लज्जित होना पड़ेगा।
- आपका आत्मा सम्मान मैं हानि पोहंचेगा।
कम्युनिकेशन स्किल कैसे improve करें ?
1)correct body language
communication मैं आपकी बॉडी लैंग्वेज काफी अहम् भूमिका निभाते हैं, क्यूंकि कुछ समय पेहले जब भाषाओं का अबिस्कर नहीं हुआ था तब लोग अपने body language का इस्तेमाल करके एक दूसरे के बात करते थे।
इसीलिए आज भी आपकी body language कम्युनिकेशन मैं काफी अहम् भूमिका निभाते हैं। इसीलिए इन्हे सही तरीकेसे इस्तेमाल करना बोहत ही जरुरी है।
इसके लिए आप रोज अकेले मैं mirror के सामने बात करनेकी प्रैक्टिस कर सकते हैं, इससे आपके अंदर एक normal सहजता आ जायेगा।
2)speak with confidence
आप जब भी किसीके बात करें पुरे कॉन्फिडेंस के साथ बात करें, नहीं तो जो दूसरा ब्यक्ति होगा वह आपके ऊपर डोमिनेंट करने लगेगा।
इसीलिए जब भी बात करें पूरी कॉन्फिडेंस के साथ बात करें, इससे आप रोज थोड़े थोड़े लोगों के साथ बात करनेकी प्रक्टिसे कर सकते हैं।
3)eye contact
ऐसा बोहत लोगों के साथ होता है, जब भी कोई उनसे कोई सबल पूछता है वह निचे देखके बात करते हैं जब की ऐसा करना नहीं चाहिए। ऐसा आप ज्यादा तर देखे होंगे जो झूट बोलते हैं वह इधर उधर देखके बात करते हैं।
इसीलिए आपको आँखों से आँखे मिलके बात करना है। पहले तोह आप अपने घरबलों के साथ बात करनेकी प्रक्टिसे कर सकते हैं। फिर आपके अंदर धीरे धीरे कॉन्फिडेंस बिल्ड होगा उसके बाद आप बहार के लोगों के साथ भी बात करनेकी कोशिस कर सकते हैं।
4)smile on the face
जब भी आप किसिके साथ बात करें तब अपनी चेहरे मैं स्माइल जरूर रखिये गा इससे आपका एक बोहत अच्छा इम्प्रैशन सामने क्रिएट होता है।
इसीलिए जब भी किसीके साथ बात करें तब अपने चेहरे पर स्माइल रखने की कोशिस जरूर कीजिएगा। आपको ज्यादा नहीं हसना है बस थोडासा आँखों मैं स्माइल रखना है।
5)strong your vocabulary
काफी बार हमें बात करने मैं इसीलिए सरम आता है क्यूंकि इंग्लिश वीक होता है इसीलिए आप इसको इम्प्रूव करने केलिए कोई कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।
6)practice
आपको हमेशा प्रैक्टिस करते रहना है, क्यूंकि यह एक दिन या फिर एक बार का खेल नहीं है आपको रोज मेहनत करते रहना होगा।
7)positive attitude
यह बोहत ही ज्यादा जरुरी की आप जब भी किसिसके साथ बात करें एक पॉजिटिव ऐटिटूड होना बोहत ही ज्यादा जरुरी है।
तोह आसा करता हूँ कि आज का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ,
आपको अगर हमको कोई सुझाव देना है, या फिर आप किसी और बिसय में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तोह फिर आप हमे कमेंट में बता सकते हैं ।
फिर से मिलेंगे एक और आर्टिकल के साथ तबतक हमें इजादत दीजिये बाई बाई, आपका दिन शुभ हो । 👍
0 Comments