1)comfort zone से बहार निकलें।
किसी बिज़नेस को करनेसे पहले यह जरुरी स्टेप होता है की आप अपनी कम्फर्ट जोन से बहार निकलें।
यह हर चीज़ मैं है चाहे आप अपना खुदका बिज़नेस शुरू करें या फिर कोई भी चीज़ का शुरू वाट करें यह सबसे जरुरी ingredient होता है जो की आप हर सफल इंसान मैं आपको देखनेको मिलेगा।
इसका सीधासा मतलब यह होता है की आपको same चीज़ बार बार repeat नहीं करना है हर वक़्त कुछ नया try करते रहना है।
और कभीभी फ़ैल होनेसे मत घबराइये। क्यूनि फेलियर हिन् एक ऐसी चीज़ है जो की आपको सिखाएंगी।
2 )आपकी जिंदगी आपकी इच्छाओं का हिन् फल है।
आप जिंदगी मैं जो भी सोचते हैं और जो भी action लेते हैं वही तय करेगा की आगे आपका भबिस्य कैसा होगा।
आप खुद हिन् सोचिये आज आप जो कुछ भी हैं वह सब अपने पास्ट मैं जो भी एक्शन लीयेथे उसीकी वजह से हैं।
इसीलिए आपको अपनी इच्छाओं को काबू मैं करना सीखना होगा और वह एक्शन लेना होगा जोकि आगे चल कर आपको आपकी गोआल को पूरा करने मैं मदत गर होगा।
3 )regret से बचो।
अगर आपको अभी रिस्क लेने मैं डर लग रहा है तोह फिर आप imagine करोकि आप बूढ़े हो चुके हो और अब आप छह कर भी कुछ नहीं कर सकते , अब सिर्फ आपके पास पछताने के सिबाय कुछ उपाय नहीं है।
इसीलिए अब आप यह खुद decide कीजिये की आपके लिए क्या अच्छा है क्या आप रिस्क लेकर फेलियर होना चाहेंगे या फिर बिना रिस्क लेकर बाद मैं पछतावा, निर्णय आपका है।
4 )customer सबसे पहले आते हैं।
बतौर बिज़नेस मैन आपका सबसे पहला धर्म customer satisfaction होना चाहिए , यह आपके लिए प्राइमरी चीज़ है बाकि सारि चीज़ें secondary है।
5 )passion सबसे जरुरी ingredient होता है।
आप खुद सोचिये ऐसा कौनसा चीज़ है जिसके लिए आप दिन मैं 14 -15 घंटे काम करने केलए तैयार हैं वह है आपका पैशन जिसके लिए आप कोई भी चीज़ को करने केलिए भी तैयार हैं।
इसीलिए आपको अपनी पैशन को बड़ा करना बोहत है उसके बगैर किसीका भी जिंदगी ब्यर्थ है।
6 )आपके vision केलिए आपको पागल बनना पड़ेगा।
अगर आपका कोई सपना है जिसको आपको हकीकत मैं लाना चाहते है तोह फिर आपको बोहत करना मेहनत पड़ेगा आपको दिन रात एक करके मेहनत करना पड़ेगा।
आपको आपके सपने केलिए पागल बनना पड़ेगा।
7 )लोग आपको hurt करें इससे पहले आप खुदको करो।
लोग आपको हर्ट करें इससे पहले आप खुदको हर्ट करो - इसका मतलब है बाद मैं जाके आपको ऐसे भी मेहनत करना पड़ेगा तोह क्यों न अब मेहनत कर लेते हैं।
0 Comments